Maharajganj

औचक निरीक्षण में विकास भवन के दो दर्जन अधिकारी और कर्मचारी मिले अनुपस्थित, सीडीओ ने वेतन बाधित कर किया स्पष्टीकरण तलब


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल मे लापरवाही पर भले ही सख्त हो लेकिन सरकार की सख्ती का कितना असर है और जनपद में अधिकारी कर्मचारी समय के कितने पाबंद है इसका पता विकास भवन के निरीक्षण के दौरान आज चल गया। डीएम व सीडीओ जैसे आला अफसरो के के बगल मे ही कर्मचारियों की शिथिलता देख खुद अधिकारी भी दंग रह गये। जिन अधिकारियो के जिम्मे जनपदभर के कार्यालयो के निगरानी और व्यवस्था दुरुस्त रखने का जिम्मा है वही अपने दायित्वो का निर्वहन करने मे लापरवाह मिले। 
अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित के आदेश

शुक्रवार को पूर्वान्ह 10:15 बजे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन में अवस्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में  जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय मे उपस्थिति पंजिका के अनुसार कुल 07 कर्मचारी कार्यरत है। निरीक्षण के समय राघवनाथ प्रसाद, ए०डी०ओ०, पुरुषोत्तम प्रसाद, व०स० एवं  दिलीप कुमार, व०स० अनुपस्थित पाये गये। जिला कृषि अधिकारी कार्यालय  में उपस्थिति पंजिका के अनुसार कुल 08 अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत हैं। निरीक्षण के समय कार्यालय में कार्यरत कन्हैया लाल वर्मा, प्र०स० कमलेश्वर पटेल वरिष्ठ सहायक  राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक मणिन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ सहायक उत्कर्ष शुक्ला, कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाये गये। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति पंजिका के अनुसार कुल 07 अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत हैं। कार्यालय में कार्यरत नित्यानन्द, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जाहिद अली खान, पं0नि0 उद्योग साथ ही साथ कार्यालय में कार्यरत संविदा कर्मियों के उपस्थित पंजिका के अनुसार कुल 07 कर्मचारी कार्यरत है कार्यालय में कार्यरत डी०पी०एम० संतोष शुक्ला, जिला समन्वयक मनोज कुमार प्रजापति, जिला समन्वयक  अमित कुमार पाण्डेय, योजना सहायक स्मिता चतुर्वेदी कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं विवेक कुमार पाण्डेय कम्प्यूटर ऑपरेटर अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय के बाहर बरामदे में कुर्सी व मेज टूटी-फूटी रखी पड़ी मिली। लेखाकार से पूछताछ की गयी तथा इनके द्वारा बताया गया कि कार्यालय की साफ-सफाई के दौरान टूटी-फूटी कुर्सी व मेज बरामदे में रखा गया है। लेखाकार को निर्देशित किया गया कि सत्यापन कराकर निलामी की कार्यवाही की जाय। सहायक अभियंता लघु सिंचाई कार्यालय में उपस्थिति पंजिका के अनुसार कुल 07 अधिकारी व  कर्मचारी कार्यरत है। कार्यालय में कार्यरत  मो० कासिम व०स० अखिलेश कुमार सिंह, क०स० सुरेन्द्र यादव, अमीन एवं संतोष कुमार गुप्ता, पत्रवाहक अनुपस्थित पाये गये। सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय में निरीक्षण के समय विभागाध्यक्ष सहित सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। दुग्धशाला विकास अधिकारी कार्यालय मे निरीक्षण के समय सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित पाये गये। कार्यालय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मे निरीक्षण के समय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अपने सभी कार्यालय के कर्मचारियों के साथ उपस्थित पाये गये। कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी मे निरीक्षण के समय डी०सी० त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अपने कार्यालय के समस्त कर्मचारियों के साथ उपस्थित पाये गये। कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मे निरीक्षण के समय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अपने कार्यालय के समस्त कर्मचारियों के साथ उपस्थित पाये गये। कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी में निरीक्षण के समय सुधीर पाण्डेय, जिला समाज कल्याण
अधिकारी अपने कार्यालय के समस्त कर्मचारियों के साथ उपस्थित पाये गये। मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अनुपस्थित अधिकारियों  कर्मचारियों का वेतन मानदेय अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया गया तथा स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील